बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोड़ के पास मंगलवार को चोरों ने नूतन मेडिकल हॉल और ए टू जेड स्टेशनरी की दुकानों को निशाना बनाते हुए करीब एक लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया।
चोरों ने दोनों दुकानों में वेंटिलेटर के रास्ते से घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल पर एक सीढ़ी मिली है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने वेंटिलेटर तक पहुंचने के लिए इसका इस्तेमाल किया है।
नूतन मेडिकल हॉल के संचालक ओमप्रकाश ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। चोरों ने उनकी दुकान से 10 हजार रुपये नकद और अन्य सामान चुरा लिए।
ए टू जेड स्टेशनरी के संचालक राजेश रंजन ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 40 हजार रुपये नकद और अन्य सामान मिलाकर कुल 70 हजार रुपये की चोरी हुई है।
दुकानदारों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि चोरों को दो दुकानों में चोरी करने में घंटेभर से अधिक समय लगा होगा। इसके बावजूद पुलिस की गश्ती दल को घटना की भनक तक नहीं लगी।