पति पर हत्या का आरोप, पांच साल बाद खुला राज
बिहारशरीफ (नालंदा): नगरनौसा थाना क्षेत्र के चौरासी गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला, जिसकी हत्या के आरोप में उसके पति को जेल जाना पड़ा था, पांच साल बाद एक बच्ची के साथ घर लौट आई। महिला के लापता होने के बाद उस पर लगे गंभीर आरोप और अब उसका लौट आना, पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लव मैरिज से शुरू हुई कहानी
साल 2015 में चौरासी गांव के कुंदन कुमार ने गौरीचक थाना क्षेत्र के अंडारी गांव की सुधा कुमारी से प्रेम विवाह किया था। यह शादी सुधा के परिवार की मर्जी के खिलाफ हुई थी। लेकिन शादी के सिर्फ एक साल बाद, 2016 में सुधा अचानक गायब हो गई।
पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप
सुधा के गायब होने के बाद उसके पिता हरिश्चंद्र पासवान ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हिलसा कोर्ट में मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने कुंदन कुमार और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर कुंदन को जेल भेज दिया।
दूसरे पति संग रह रही थी महिला
हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि सुधा धमदाहा गांव में रह रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुधा को बरामद किया और उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सुधा ने खुलासा किया कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी और अब वह अपने दूसरे पति के साथ रहना चाहती है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सुधा को उसके दूसरे पति के हवाले कर दिया।
अनुसंधान पर सवाल: निर्दोष को मिली सजा?
इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि पुलिस ने शुरुआती जांच में ऐसी चूक कैसे की, जिसके कारण कुंदन कुमार को बिना अपराध के जेल जाना पड़ा। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार महिला को उसके दूसरे पति को सौंप दिया गया है।