बिहारशरीफ(नालंदा) : जिला प्रशासन ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के मद्देनजर शहर में व्यापक यातायात प्रबंधन की योजना बनाई है। जिला पदाधिकारी की ओर से जारी विस्तृत आदेश में 13 दिसंबर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कई महत्वपूर्ण यातायात नियम लागू किए जाएंगे। प्रशासन ने विभिन्न दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग और प्रतिबंध निर्धारित किए हैं। बरबीघा और शेखपुरा से आने वाली सवारी बसों को नकटपुरा बाइपास से सोहसराय हॉल्ट और पचासा होते हुए पटना जाना होगा। बड़े वाहनों पर विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं। बरबीघा और अस्थावां से आने वाले सभी बड़े वाहन, मिनी बस और ट्रैक्टर को आदर्श हाईस्कूल के सामने स्थित बस स्टैंड तक ही जाने की अनुमति होगी। इसी तरह रहुई से आने वाले वाहनों को भी शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि शहर के विभिन्न चौक और मोड़ पर वाहनों की आवाजाही पर कड़े प्रतिबंध लागू होंगे। विशेष रूप से 17 नंबर चौक और सोहसराय बाजार के आसपास बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। कारगिल बस स्टैंड में एक अस्थायी सरकारी बस स्टैंड स्थापित किया जाएगा। नवादा से पटना जाने वाली सरकारी बसों को इसी बस स्टैंड से गुजरना होगा। शहर के मौजूदा बस स्टैंड में किसी भी बस को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
थानाध्यक्षों और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराएं। यातायात पुलिस के अधिकारी विभिन्न चिह्नित स्थानों पर तैनात किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे इन यातायात नियमों का पालन करें और समय से परीक्षा स्थल पर पहुंचे। किसी भी तरह के यातायात संबंधी जटिलताओं से बचने के लिए पहले से मार्ग की जानकारी ले लें। यह व्यापक यातायात प्रबंधन न केवल परीक्षा के सुचारू संचालन में मदद करेगा, बल्कि शहर में यातायात व्यवस्था को भी सुनिश्चित करेगा।