![](https://mahuanews.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241206-WA0062-1024x358.jpg)
नैतिक मूल्यों के संरक्षक व सामाजिक समरसता के प्रतीक थे : प्रो० विनोद
बिहारशरीफ (नालंदा) :- स्थानीय मथुरिया मोहल्ला में
प्रो० विनोद स्मृति सेवा संस्थान बिहार एवं श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना बिहार द्वारा शहर के स्थानीय मथुरिया मोहल्ला में शिक्षाविद समाजसेवक डॉ० (प्रो०) बिनोद कुमार सिंह की छठी पुण्यतिथि आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता करनी सेना के प्रदेश संरक्षक नीरज कुमार सिंह ने किया ।
“श्रद्धान्जली सभा में स्व० सिंह के शैक्षणिक उपलब्धियों की चर्चा करते हुए नीरज सिंह ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में स्व० सिंह का योगदान अतुल्यनीय रहा है । स्व .सिंह का सर्व समाज के लिए सामाजिक संघर्ष युवा पीढी का मार्गदर्शन है। करनी सेना नालंदा के श्याम बाबू सिंह ने कहा की समाज के सभी वर्गो के अधिकारों और विकास के लिए सदा संघर्षरत रहें। एडवोकेट मुज्जफर जमाल ने कहा की जेपी आंदोलनकारियों को पेंशन लागू करवाने में उनका योगदान सराहनीय रहा । नेशनलिस्ट जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह ने कहा की श्री सिंह पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चंद्रशेखर के सहयोगी के रूप में काम करते हुए समाजवाद के प्रहरी के रूप में सजग रहे”। वहीं बिहार श्री धर्मशाला के जीर्णोद्धार में मगध समाज कल्याण प्रतिष्ठान द्वारा इनका अहम भूमिका शहर वासी सदैव याद रखेंगे।
सभा में उपस्थित
श्रद्धान्जली सभा में कुणाल सिंह, , राणा सिंह, सुनील शर्मा, रणजीत सिंह,विद्याभूषण पांडे, सुनील कुमार , शखीचंद तांती , राजीव भदानी लक्ष्मीनारायण शर्मा,रणविजय प्रताप सिंह, ,धनंजय कुमार, आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये |