बिहारशरीफ । नवनियुक्त माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गणेश शंकर पाण्डेय ने सरकार से अनुरोध किया है कि छठ और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्वों पर छुट्टियों में कटौती न की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि लोक आस्था के इन पर्वों पर छुट्टियों में कटौती का निर्णय न केवल निंदनीय है, बल्कि इसे तुरंत वापस लेने की आवश्यकता है।
डॉ. पाण्डेय ने कहा कि छठ पर्व में शामिल होने वाले शिक्षक, विशेष रूप से वे जो स्वयं इस पर्व को मनाते हैं, उनके लिए खरना और नहाय-खाय के दिन स्कूल आना संभव नहीं होगा। सरकार का यह निर्णय अव्यवहारिक है और इसमें सुधार की आवश्यकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा पहले से निर्धारित छुट्टियों को रद्द करके शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे सरकार की शोषण नीति स्पष्ट होती है। दूसरे प्रदेशों और सुदूर क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक इस महत्त्वपूर्ण पर्व के दौरान अपने घर नहीं जा पाएंगे और अपने परिवार से दूर रहेंगे। इससे उनके लिए नौकरी एक अभिशाप सी प्रतीत हो रही है।
डॉ. पाण्डेय ने पुनः मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि शिक्षकों की छुट्टियों पर गंभीरता से विचार करते हुए, छठ और दीपावली की छुट्टियों को पूर्ववत बहाल किया जाए।