कन्हैया पांडे की रिपोर्ट
नालंदा :- बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल युवक को परिजनों के सहयोग से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी बौधु पासवान के 25 वर्षीय पुत्र रघुवीर पासवान के रूप में की गई है। घायल युवक ने बताया कि गांव के नदी किनारे शौच के लिए गया था। अचानक सकसोहरा थाना क्षेत्र के अंदौली गांव के कुछ बदमाशों ने गोली मार दिया।घायल के परिजन ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर पहले भी लड़ाई-झगड़ा हुआ था। इस संबंध में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि रसलपुर गांव में एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।