बिहारशरीफ । नगर आयुक्त शेखर आनंद ने सोमवार को बिहारशरीफ नगर क्षेत्र का भ्रमण किया । भ्रमण के क्रम में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं स्मार्ट सिटी के तकनीकी पदाधिकारी, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लि० नगर प्रबंधक एवं अन्य नगर निगम के कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान बाबा मणिराम आखाड़ा तालाब का स्मार्ट सिटी अन्तर्गत किये जा रहे सौन्दर्याकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्मार्ट सिटी के उपस्थित तकनीकी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि बाबा मणिराम आखाड़ा तालाब का चहारदीवारी पूर्ण तरीके से गुणवत्तायुक्त निर्माण सुनिश्चित कराए साथ ही आगामी चैती छठ पर्व के मद्देनजर छठ पर्व के पूर्व तालाब में अर्घ्य देने हेतु पूर्णरुपेण सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराए। नगर आयुक्त द्वारा आगामी उर्स मेला, 2024 के मद्देनजर बड़ी दरगाह मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में नगर प्रबंधक को निदेश दिया गया कि मेला के अवसर पर नगर निगम के स्तर से सभी आवश्यक कार्य यथा-साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था आदि महत्वूपूर्ण सभी व्यवस्थाएँ स-समय कराना सुनिश्चित करेंगे। श्री आनंद ने आगामी चैती छठ पर्व के मद्देजनर सुर्य मन्दिर आशानगर छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि चैती छठ पर्व के लिए तालाब में अर्घ्य देने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ 10 अप्रैल के पूर्व अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।