
बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी स्थित बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल की दीवार गिरने से तीन लोग मलबे से दब गए हैं। तीनो को रेस्क्यू कर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा गया है। अन्य लोगों की तलाश के लिए बचाव कार्य जारी है। मौके पर एसडीओ अभिषेक पलासिया बीडीओ अंजन दत्ता, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं। स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। बताया जा रहा है कि दीवार के पास एक सैलून था जो दीवार गिरने से ध्वस्त हो गया। सैलून के संचालक को गंभीर चोटें आई हैं। मलबे में दो और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है । स्थानीय लोग स्मार्ट सिटी योजना पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। जख्मी लोगों में सोहसराय थाना क्षेत्र के बिजली अड़ान निवासी मछली विक्रेता शहाब उद्दीन, दूसरे की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर निवासी वीरेंद्र शर्मा एवं तीसरा लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी निवासी डोमन शर्मा है।