26 पुरुष तो 09 महिला प्रशिक्षु डीएसपी हुए शामिल
बिहार डीजीपी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परिवीक्ष्यमान को किया सम्मानित
बिहारशरीफ : राजगीर के बिहार पुलिस एकेडमी परिसर स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार को 66 वीं बैच के कुल 35 परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न हुआ। जिसमें 26 पुरूष एवं 09 महिला प्रशिक्षु डीएसपी शामिल हुए।इस मौके पर उप निदेशक महोदय के द्वारा पद एवं निष्ठा की शपथ दिलायी गयी। पुलिस उपाधीक्षकों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु सुश्री कंचन राज को मुख्यमंत्री का पिस्टल (सर्वश्रेष्ठ परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक), प्रशिक्षु सुश्री रौली कुमारी को पुलिस महानिदेशक का रैतिक तलवार (आउटडोर में सर्वश्रेष्ठ), प्रशिक्षु सुश्री कंचन राज को पुलिस महानिदेशक का रैतिक बैटन (अन्तः विषय में सर्वोच्च अंक) और श्री अमृतांशु को सर्वश्रेष्ठ परेड कमाण्डर का ट्रॉफी पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदान किया गया। समारोह का आयोजन अकादमी के निदेशक श्री भृगु श्रीनिवासन द्वारा विगत 01 वर्ष का प्रशिक्षण में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षकों का हौसला आफजाई करते हुए उन्होंने इमानदारी, पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किये। इस आयोजन में सभी वरीय पदाधिकारियों श्री अरविन्द कुमार गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक सह उप निदेशक, श्री सुशील कुमार, सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्रीमति वीणा कुमारी, सहायक निदेशक (प्रशासन), श्रीमति स्मिता सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार पुलिस के पुलिस महानिदेशक, श्री आर०एस० भट्टी महोदय के गरिमामयी उपस्थिति के साथ-साथ अन्य कई विशिष्ट अतिथियों में महाप्रबंधक आयुद्ध फैक्ट्री, राजगीर एवं सी०आर०पी०एफ० के वरीय पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए। इस समारोह में परेड के साथ-साथ पु०अ०नि०-2020 बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा यू०ए०सी०, मोटर साईकिल प्रदर्शन तथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।.पुलिस अधीक्षक सह सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) श्री सुशील कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।