
नालंदा :- सोमवार को नालंदा समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा एक पालना घर का उद्घाटन किया गया। यह पालना घर आईसीडीएस के तत्वाधान में स्थापित किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नव चयनित क्रेच वर्कर श्रीमती निभा कुमारी एवं क्रेच हेल्पर को चयन पत्र भी प्रदान किया। उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी ने पालना घर की आंतरिक साज-सज्जा और उपकरणों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खिलौने, बेड, फ्रिज, आरओ, एसी, बच्चों के लिए टेंट हाउस और बाल सुलभ चित्रकारी से भरे वॉलपेपर बच्चों के लिए एक अच्छा माहौल प्रदान करेंगे। उन्होंने नव चयनित कर्मियों को निर्देश दिया कि वे बच्चों की अच्छी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि पालना घर खुलने से महिला कर्मी/पदाधिकारी अपने बच्चों की देखभाल की चिंता किए बिना अपने कार्यालय कार्य पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। जिलाधिकारी ने डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया कि वे समय-समय पर पालना घर का रखरखाव और अनुश्रवण करते रहें।डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि यह पालना घर समाहरणालय परिसर में काम करने वाली महिला पदाधिकारी एवं कर्मियों के 6 माह से 5 साल तक के बच्चों की देखभाल के लिए स्थापित किया गया है। पुरुष कर्मचारियों के छोटे बच्चे भी इसका लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रेम प्रकाश, ज़िला परियोजना प्रबंधक, परामर्श ज़िला समन्वयक सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।