नालंदा:-बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई नालन्दा के द्वारा भव्या बैंक्वेट हाॅल, मघड़ा (बिहारशरीफ) में शिक्षकों की एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया। प्रखंड अस्थावां के दिवंगत शिक्षक अर्जुन जमादार की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक रूप से दो मिनट का मौन रखकर सभा की विधिवत शुरुआत की गई। संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यकांत सिंह कांत ने कहा कि शिक्षक समुदाय के प्रति बिहार सरकार की गलत नीतियों के तहत नियोजित शिक्षकों पर लादा गया online सक्षमता परीक्षा, अन्य जिलों में जबरन स्थानांतरण की नीति एवं बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 में व्याप्त तमाम विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर शिक्षक संघों ने आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। इसी निर्णय के तहत बिहार के तमाम शिक्षक संघों नें बिहार शिक्षक एकता मंच का गठन कर चरणबद्ध आंदोलन को गति देना शुरू कर दिया है। जिला प्रभारी रीतेश कुमार ने कहा कि दिनांक 13.02.2024 को बिहार विधान मंडल के समक्ष विराट प्रदर्शन का निर्णय बिहार शिक्षक एकता मंच ने लिया है। राजधानी की सड़कों को शिक्षकों से पाट दिया जाएगा।बैठक में सभी शिक्षकों ने एक स्वर में अपने संकल्प को दुहराया, सरकार की शोषणकारी नीति की सामूहिक रुप से निंदा करके आक्रोश व्यक्त किया और शिक्षक आंदोलन को मजबूत व धारदार बनाने के लिए ठोस व असरदार रणनीति बनाई। कुमार अमिताभ जिलाध्यक्ष TSUNSS (टेट एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ) ने भी बैठक में उपस्थिति दर्ज की एवं बताया कि बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा, विद्यालय संचालन के समय में कटौती, अवकाश तालिका में पूर्व की भांति संशोधन समेत तमाम मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा यह निर्णय शिक्षकों के द्वारा ले लिया गया है।
आज की बैठक में नवल किशोर शर्मा जिला महासचिव, के के ब्रम्हचारी जिला संयोजक, अभिषेक कुमार पांडेय जिला प्रवक्ता, सरिता कुमारी राज्य प्रतिनिधि, गुड्डी कुमारी, सुरभी कुमारी, मनोज कुमार जिला उपाध्यक्ष, भूषण कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष, दिगम्बर पासवान, शशिकांत सिन्हा, अमित कुमार, संजय कुमार, छठु पासवान, विवेकानंद, सुनील कुमार, शशिरंजन कुमार, संजय कुमार, शशि सुमन, रवि कुमार, कौशलेंद्र कुमार, रमेश कुमार, संतोष कुमार, सुधा सरिता सहित सैकड़ों शिक्षक - शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
Related Stories
December 8, 2024
December 6, 2024