नालंदा :- बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शाहनवाज हुसैन ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई खिलाकर बधाई दी । नीतीश कुमार हमारे पुराने साथी है बीजेपी उनके साथ मिलकर काम करेंगे। आने वाले दिनों में बिहार रोजगार यानि नौकरी देने वाला राज्य बनेगा । उनके एनडीए में आते ही इंडी एलायंस समाप्त हो गया है । जब इंडी की नींव रखने वाले ही बाहर चले आए तो यह ध्वस्त हो गया । अब ध्वस्त गठबंधन के मलबें की छ्त से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस को आईना दिखा रही है। ऐसे में इंडी रह कहां गया । बिहार की जनता ने एनडीए गठबंधन को ही वोट दिया था लेकिन 17 माह पहले आरजेडी ने घुसपैठ कर लिया था । अब घुसपैठिएं को बाहर कर दिया गया है। अब नीतीश कुमार फिर से एनडीए में आ गए है। गिले शिकवे दूर हो गए है। हम गले लगते ही पुराने मतभेद भूल गए है । 17 माह पहले यहां कार्बन डाई ऑक्साइड आ गया था , अब चला गया है। ऑक्सिजन आ गया है। वंदे भारत वाली डबल इंजन की सरकार आ गई है। यह सरकार तेज गति से चलेगी । राष्ट्रीय प्रवक्ता ने नीतीश की एनडीए में एंट्री बंद के सवाल पर कहा कि जब बर्लिन की दीवार टूट सकती है । दो भाईयों के बीच जब दीवार खड़ी हो जाती है लेकिन जब दिल मिल जाते है तो दीवार टूट जाती है ।अब हम मिल गए तो इसमें गलत क्या है। यह स्वभाविक है । विरोधी कुछ भी बोले फर्क नही पड़ता है। हम सब एकजुट है अब काम करने का वक्त है। मंत्रीमंडल में विभागों का बंटवारा हो गया है । अब पंचायत से लेकर देश तक एनडीए मजबूत है। यह अभी शुरूआत है ।जमीनी स्तर तक एनडीए का कार्यक्रम चलेगा। साथ ही बिहार में रोजगार और उद्योग की रफ्तार तेज होगी । हम सबका एक लक्ष्य 2024 में नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है । उन्होने बीजेपी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया. कहा कि उन्हे भारत रत्न मिलना ईमानदारी और राजनीतिक शुचिता का सम्मान है।
यह उनका ही सम्मान नही बल्कि देश और जनता का भी सम्मान है. इस सम्मान से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इस सम्मान के लिए वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। बिहार में सरकारें बदलती रही हैं, लेकिन राज्य की छवि में बदलाव नहीं आया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशेष है। उनके लिए बिहार बेहद खास और विकसित राज्य है। उन्हें सिर्फ विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है, और यह काम एनडीए सरकार करेगी। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद सिंह, अविनाश मुखिया, जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, भाजपा नेता डॉ अविनाश कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि सभी एनडीए के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।