नालंदा :- जैतीपुर मोड़ के पास बिहार में राजग की सरकार बनते हीं भाजपा नेताओं ने एक दूसरे के साथ गुलाल लगा व मिठाई खिलाकर मनाया जश्न। नीतीश कुमार के साथ राजग की सरकार बनते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिला प्रवक्ता धीरेंद्र रंजन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। राजग कार्यकर्ताओं का कहना था कि महागठबंधन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहे थे जिससे विकास अवरुद्ध हो रही थी। नीतीश कुमार को पहले ही महागठबंधन को छोड़कर राजग के साथ सरकार बना लेना चाहिए था। जिससे विकास को और रफ्तार मिलता। अब पुन: राजग के साथ नीतीश कुमार को सरकार बनाने से विकास का कीर्तिमान स्थापित करेंगे। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि सरकार मे युवा नेता के साथ सरकार बनाने से राज्य के युवाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा। मौके पर राकेश सिंह, राजकिशोर शर्मा, मिथलेश कुमार, मिट्ठू सिंह, विजय कुमार, जय पांडे, राजू सिंह, रजनीश कुमार, निबोध कुमार, दीपू कुमार, किसलय कुमार, नीतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Related Stories
April 5, 2024