नालंदा :- बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत अरावां गांव के पास रविवार की अहले सुबह बदमाशों ने एक बीएड कॉलेज में तोड़फोड़ कर संचालक को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। घटना के संबंध में बीएड कॉलेज के संचालक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह अहले सुबह उठकर मॉर्निंग वॉक के लिए कॉलेज कैंपस से बाहर निकले थे। कोहरा बहुत अधिक था। तब उन्होंने देखा कि उनके कैंपस के गलियारे की लाइट बंद है। जैसे ही उन्होंने लाइट को जलाने का प्रयास किया तो देखा कि बोर्ड टूटा हुआ है। कॉलेज कैंपस से जब वह बाहर सड़क पर निकले, लगभग दर्जन भर से अधिक बदमाशों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। सभी हरवे हथियार से लैश थे। किसी तरह से वह चिल्लाते हुए दौड़कर अंदर कैंपस में आए और खुद को सुरक्षित किया। और शोर शराबा की आवाज सुन आसपास के लोग भी मौके पर आए तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि बदमाशों ने गलियारे की सभी लाईट और वहाँ रखी बेंचो को तोड़ दिया था। ताकि अंधेरे में उनकी पहचान छिप सके। बदमाश उन्हें अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे थे। उनकी क्या मनसा थी यह उन्हें नहीं पता है। किसी लोकल गिरोह का इसमें हाथ लग रहा है। बदमाशों ने करीब एक लाख की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। बेन थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जांच में जुट गई है। मामला सन्दिग्ध प्रतीत हो रहा है। अभी तक इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।