बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार ने नौकरी में दिया आरक्षण : मंत्री
नालंदा :- जिले भर में शनिवार को गणतंत्र दिवस की धूम रही । खुले आसमान में देश की आन बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया। सरकारी कार्यालय से लेकर शिक्षण संस्थान एवं गांव से लेकर शहर तक के निजी एवं सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज लहराया। मुख्य समारोह सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित हुई। जहां नालंदा के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी के ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नालंदा सहित पूरे देशवासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों का विकास कर रही है। इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जहां 14 विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियां निकाली गई।इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों का विकास कर रही है। जिले में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है । शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में व्यापक सुधार हुआ है। बेरोजगार को रोजगार दिया जा रहा है। हर गांव को पक्की सड़क से जोड़कर हर घर नल का जल पहुंचाया गया। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नौकरी में आरक्षण दिया गया।आज हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है। सभी बच्चों को सरकारी विद्यालय में बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए शिक्षकों की बहाली की गई। हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके पूर्व उन्होंने नालंदा पुलिस के जवानों के परेड का निरीक्षण किया इसके बाद उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को और बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया।मुख्य समारोह स्थल सोगरा उच्च विद्यालय मैदान सुबह 9:00 बजे, नालंदा समाहरणालय 9:45 बजे, जिला परिषद कार्यालय 10:00 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण 10:10 बजे, अनुमंडल कार्यालय बिहार शरीफ 10:15 बजे, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय 10:25 बजे, बिहार शरीफ नगर निगम 10:40 बजे, बिहार शरीफ थाना परिसर 10:50 बजे किया गया।