नालंदा :- सड़क हादसे में मंगलवार की रात एक युवक की मौत हो गई। मामला मानपुर थाना एवं शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के पास की है। मृतक की पहचान कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीसराय निवासी अनिल प्रसाद के (29) वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। बुधवार को परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुँचे। घटना के संबंध में दीपक कुमार के परिजन ने बताया कि ड्यूटी खत्म कर दीपक अपनी बाइक से मंगलवार की शाम घर लौट रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जब वह देर शाम घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की जाने लगीं। मोबाइल पर भी संपर्क किया गया लेकिन किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद स्थानीय थाना में जाकर मोबाइल लोकेशन की जानकारी ली गई, खोजबीन के क्रम में रास्ते में कबीरपुर गांव के पास दीपक सड़क किनारे पड़ा मिला, इसके बाद आनन फानन में देर रात पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दीपक कुमार बिहार शरीफ समाहरणालय में क्लर्क के पद पर पदस्थापित था। 2023 के जुलाई महीने में ही दीपक की शादी हुई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं परिजनों के चीत्कार से अस्पताल गमगीन हो गया।पावापुरी ओपी प्रभारी अनिता कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है। परिजनों के द्वारा जो भी आवेदन प्राप्त होगा इसके उपरांत संबंधित थाने को फॉरवर्ड कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Related Stories
September 22, 2024