नालंदा :- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को 12 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।हिलसा प्रखंड के अरपा की एक आवेदिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया। एक आवेदक द्वारा बिहारशरीफ प्रखंड के मुहम्मदपुर में बिहारशरीफ-शेखपुरा मार्ग पर मुख्य पथ के किनारे से पूर्ण रूप से अतिक्रमण नहीं हटाये जाने की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को शेष अतिक्रमण को हटाने का निदेश दिया।बेन के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी ख़रीदगी की जमीन का दाखिल खारिज के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को मामले की सुनवाई सुनिश्चित करने को कहा।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।