नालंदा :- यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बिहार सड़क सुरक्षा समिति के निदेशानुसार नालंदा जिला में 15 जनवरी से 14 फरवरी की अवधि में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से जिला वासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इसके तहत वाहन चालकों का प्रशिक्षण एवं रिफ्रेशर कार्यक्रम, जागरूकता रैली, विद्यालयों/महाविद्यालयों में छात्र/छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा संबंधित थीम पर आधारित पेंटिंग/स्लोगन/क्विज प्रतियोगिता, ट्रैफिक पार्क/गेम, वाहन प्रदूषण/फिटनेस जाँच, रोको-टोको अभियान, वाहन चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, मॉक ड्रिल एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में बुधवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ एवं मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रथ एवं मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को यातायात संबंधित नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक किया जायेगा। जागरूकता रथ में सड़क सुरक्षा से संबंधित ऑडियो संदेश के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
Related Stories
September 22, 2024