नालंदा :- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मंगलवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि अभी तक नालंदा जिले में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य का केवल 59 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पैक्सों द्वारा अभी तक 40 प्रतिशत से कम धान अधिप्राप्ति हुई है, उनके शेष लक्ष्य से 50 प्रतिशत कटौती करते हुए 80 प्रतिशत से अधिक अधिप्राप्ति करने वाले पैक्सों को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। आवश्यक होने पर जीविका के माध्यम से भी धान की अधिप्राप्ति कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि करायपरशुराय प्रखंड में धान अधिप्राप्ति की स्थिति काफी खराब है। उन्होंने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को तत्काल हटाते हुए उनका प्रभार अन्य पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य खाद्य निगम के सभी गोदामों में गुणवत्ता नियंत्रक तैनात किए गए हैं। सभी गोदामों में सीसीटीवी कैमरे, वजन मापक यंत्र आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव, नालंदा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कम अधिप्राप्ति करने वाले पैक्सों के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024