नालंदा :- दीपनगर थाना इलाके के पहाड़पुरा गांव के समीप एक अर्द्धनिर्मित मकान से दारोगा पुत्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई । युवक पिछले 13 जनवरी से घर से गायब था । शव मिलने के बाद परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं । जबकि पुलिस नशे के कारण मौत होने की बात बता रही है । मृतक गिरियक थाना इलाके के बासोबिगहा गांव निवासी सुनील कुमार का 21 वर्षीय पुत्र अंटू कुमार है। युवक का पिता सिवान जिला में दारोगा के पद पर तैनात है । हाल के दिनों में बिहारशरीफ पुलिस लाइन के समीप वे मकान बनाए थे यहीं पूरा परिवार रहता था। शव मिलने के बाद परिजनों का आरोप है कि किसी दुश्मनी के कारण उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर छिपा दिया है।थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पूर्व में भी युवक को नशे की हालत में पकड़ कर परिजन को सौपा गया था । परिजन द्वारा आवेदन देने पर छानबीन की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।
Related Stories
April 5, 2024