नालंदा :- अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव नालंदा में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूरे जिले में 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इस संबंध में शनिवार को धनेश्वरघाट मंदिर में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा संपर्क अभियान टोली, नालंदा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक सतीश कुमार ने की। बैठक में आरएसएस के सह प्रान्त व्यवस्था प्रमुख सुनील कुमार, विभाग कार्यवाह गिरधर गोपाल मुरारी सिन्हा, प्रान्त प्रशासनिक संपर्क प्रमुख रामबहादुर सिंह, जिला कार्यवाह अनुज कुमार, शिवरतन प्रसाद, नालंदा जिला पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमेश्वर कुमार, प्रियांशु प्रणीत, राजेश लाल, शिवनाथ तिवारी, सुधीर पटेल व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को दोपहर बाद 12.29 बजे रामलला की पहली आरती में 11 लाख श्रद्धालु भाग लेंगे। इसके बाद पूरे जिले में 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। श्रीराम मंदिर संपर्क टोली के जिला संयोजक सतीश कुमार ने बताया कि जिला के सभी रामभक्तों को घरों, मंदिरों व अन्य स्थलों पर दोपहर 12 बजे तक प्रभु राम की पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद अयोध्या से होने वाले लाइव टेलीकास्ट से श्रद्धालुओं को जुड़ जाने तथा अपराह्न 12.29 बजे रामलला की पहली आरती में अनिवार्य रूप से शामिल होने का आग्रह किया गया है। तत्पश्चात प्रसाद वितरण के बाद सायंकालीन देव दीपावली मनाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने रामभक्तों और श्रद्धालुओं से प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव मनाने के दौरान ऐसा कोई कार्य नहीं करने की अपील की है जिससे कि इस उत्सव की गरिमा के प्रतिकूल हो। अंत में जिला संयोजक ने यह भी कहा है कि नालंदा जिला के किसी भी श्रद्धालु को पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक तथा अयोध्या मंदिर चित्र नहीं मिला है तो ऐसे श्रद्धालु बेहिचक बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट मंदिर आकर उपर्युक्त सामग्री 21 जनवरी की संध्या तक आकर ग्रहण कर सकते हैं।