गृहभेदन की रोकथाम के लिए नालंदा पुलिस ने की अपील
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने लोगों को गृहभेदन की रोकथाम के लिए चेतावनी जारी की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घर बंद कर किसी अन्य जगह पर जाने से पहले थाना को सूचना अवश्य दें। इससे थाना पुलिस गश्ती के माध्यम से आपके घर की निगरानी कर सकेगी।
मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद ने बताया कि बिहारशरीफ क्षेत्र एवं राजगीर थाना क्षेत्र में टीओपी कार्यरत है, जो इस कार्य में आपका सहयोग करेगी। टीओपी टीम गृहभेदन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घर के दरवाजे और खिड़कियों को हमेशा बंद रखें। रात में घर के बाहर अकेले न निकलें। संदिग्ध लोगों पर नजर रखें और किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।