नालंदा :- हिट एंड रन कानून के विरोध में नालंदा में एक बार फिर ड्राइवर सडकों पर उतर आए हैं। शुक्रवार को बिहारशरीफ के देवीसराय चौक के पास वाहन चालकों ने जमकर प्रदर्शन किया और कई जगहों पर सडक पर गाडियां खडी कर दीं है। ड्राइवरों के प्रदर्शन के कारण कई जगहों पर जाम लग गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे चालकों का कहना है कि सात हजार रुपये महीना कमाने वाले गरीब लोग कहां से सात लाख का जुर्माना देंगे तथा कैसे दस साल की सजा काटेंगे. हमारे परिवार एवं बच्चों का क्या होगा ? चालकों की यह मांग थी कि सरकार इस काले कानून को तुरंत खत्म करें नहीं तो इस प्रकार के सडक जाम हमेशा होते रहेंगे। बिना सूचना के अचानक सडक जाम किए जाने के कारण एक जगह से दूसरी जगह जा रहे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड रही है। इस दौरान कई जगहों पर जाम के कारण एक जगह से निकलकर दुसरे जगह पहुंचने पर भी जाम में फंसना पड रहा है. लोग घंटों वाहन में जाम खुलने का इंतजार कर रहें या फिर उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर होना पड रहा है। हिट एंड रन के नए कानून में प्रावधान है कि जो चालक लापरवाही से गाडी चलाकर गंभीर सडक दुर्घटना का कारण बनते हैं और पुलिस या प्रशासन के किसी अधिकारी को सूचित किए बिना भाग जाते हैं, तो उन्हें दस साल तक की सजा या सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है. हालांकि, यह कानून फिलहाल लागू नहीं किया गया है. इसे लागू किए जाने के अंदेशों के मद्देनजर चालक विरोध कर रहे हैं।
Related Stories
December 25, 2024