नालंदा:- जिले के सभी एचपी पेट्रोल पंप पर अब ग्राहकों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। एचपी पेट्रोलियम ने गुरुवार को गया में रामशिला एचपी फिलिंग स्टेशन पर अपने डबल प्यूरिफाइड पैकेज ड्रिंकिंग वाटर का लॉन्च किया। इस मौके पर एचपी पेट्रोलियम के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक सीआर विजय कुमार, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज वासवानी, क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर तारकेश्वर कुमार मौजूद थे।लॉन्चिंग के दौरान मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक सीआर विजय कुमार ने बताया कि एचपी का “पानी” शुद्ध पेयजल ब्रांड है। इसे भी प्राकृतिक स्रोतों से खींचा जाता है और फिर दो बार शुद्ध किया जाता है। पहला शुद्धीकरण एक उच्च-तकनीकी मल्टी-स्टेज प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है, जो पानी को सभी हानिकारक अशुद्धियों से मुक्त करता है। दूसरा शुद्धीकरण एक अत्याधुनिक (अल्ट्रावायलेट) विकिरण प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है, जो पानी को रोगाणु मुक्त करता है। एचपी पेट्रोलियम के पेयजल ब्रांडों को उनकी उच्च गुणवत्ता और शुद्धता के लिए जाना जाता है। ये ब्रांड बिहार में सभी जिलों के एचपी पेट्रोल पंप पर उपलब्ध हैं। नालंदा जिले में भी यह ब्रांड बिहारशरीफ शहर के आशानगर स्थित एचपी सम्राट पेट्रोल पंप और राजगीर स्थित सुदामा सर्विस स्टेशन पर उपलब्ध है। एचपी पेट्रोलियम के इस कदम का स्वागत किया गया है। लोगों का मानना है कि यह कदम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में मददगार होगा।
Related Stories
April 5, 2024