
बिहारशरीफ । नालंदा पुलिस ने दिनांक 9 जनवरी, 2024 को सघन वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों की पहचान मनीष कुमार पिता जितेंद्र यादव, निवासी रजवाँ थाना अस्थावाँ जिला नालन्दा और रविशंकर कुमार पिता सुधीर यादव, निवासी अतबलचक थाना थरथरी जिला नालन्दा के रूप में हुई। पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि उन्होंने दिनांक 5 जनवरी, 2024 को हिलसा थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल लूट की थी। इसके अलावा, उन्होंने दिनांक 8 जनवरी, 2024 को अस्थावाँ थाना क्षेत्र से एक अन्य मोटरसाइकिल लूट की थी। इन अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने एक और अपराधी प्रदम कुमार उर्फ प्रदुमन पिता राजेश प्रसाद उर्फ गोरेलाल यादव को गिरफ्तार किया। यह अपराधी भी अस्थावाँ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस प्रकार नालंदा पुलिस ने तीन लूट कांडों का पर्दाफाश किया। इन अपराधियों से बरामद दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किए हैं। इस छापामारी दल का नेतृत्व हिलसा थानाध्यक्ष पु०नि० गुलाम सरवर ने किया। इस दल में पु०नि० विरेन्द्र चौधरी, पु०अ०नि० शोएब अख्तर, पु०अ०नि० रजनीश कुमार, पु०अ०नि० दशरथ ओझा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।