नालंदा :- राजगीर में मकर मेले की तैयारी तेज हो गई है। यह मेला 14 से 21 जनवरी तक होगा। मेले को आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कई तरह के कार्यक्रमों की योजना बनाई है। मेले के दौरान पतंगबाजी प्रतियोगिता, दंगल, क़बड्डी, टांगा सज्जा प्रतियोगिता, पालकी सज्जा प्रतियोगिता, फसल प्रतियोगिता, दुधारू गाय व भैंसों की फैशन प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, बेबी फैशन शो, मेहंदी प्रतियोगिता, पतंग उत्सव, कवि सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मकर मेला राजगीर का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। यह मेला मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित किया जाता है। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों भी शामिल होते हैं।मेले के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।
Related Stories
September 22, 2024