नालंदा :- दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपनगर बाजार में बदमाशों ने बीती रात बंद घर का ताला तोड़कर राजो महतो के घर चोरी की घटना को दिया अंजाम। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि बीती रात उक्त घर में कोई सोया हुआ नहीं था। जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया और घर का मुख्य दरवाजा समेत अन्य कमरों का ताला तोड़कर बक्से में रखे जेवरात की चोरी कर ली गई।बदमाशों ने घर के मुख्य दरवाजा समेत अलग-अलग कमरों के आठ तालों को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। झुमका, कर्णवाली, बेसर, गला का सेट समेत अन्य जेवरात की चोरी की गई है। जिसकी कीमत 4 लाख रुपए आकी जा रही है। कुछ संदिग्ध की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें दो लोग देर रात हाथ में जूता और चप्पल लिए हुए दिखाई दे रहे हैं ताकि गली में जाने के वक्त जूता और चप्पल की वजह से आवाज न आए। घटना का खुलासा शनिवार की सुबह हुई जब किसी काम को लेकर घर के सदस्य उक्त घर के पास गए। तब देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। किसी परिचित पर संदेह जताया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे में कुछ बदमाशों की करतूत कैद हुई है। पुलिस पूरे मामलें की छानबीन में जुट गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Related Stories
April 5, 2024