
नालंदा :- राजकीय मकर मेला का आयोजन राजगीर में 14 जनवरी से 21 जनवरी की अवधि में किया जाएगा। मेला के आयोजन को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यों एवं गतिविधियों के लिए अलग-अलग समिति जिला स्तर पर गठित की जा रही है। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी समिति गठित करने का निर्देश दिया गया है। मेला में क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, विभिन्न प्रकार के खेल के तहत दंगल, कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स आदि की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।खेल कार्यक्रम की विवरणी । स्टेट गेस्ट हाउस के मैदान में 14 जनवरी को अंडर 17 बालक/बालिका का एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पहले आने वाले आठ बालक एवं आठ बालिका दल ही इसमें पार्टिसिपेट कर सकेंगे।
15 जनवरी को अंडर 17 एथलेटिक्स 100 मी दौड़, लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन बालक/बालिका वर्ग के लिए किया जाएगा। 16 जनवरी को अंडर 17 वर्ग के बालक/बालिका का एक दिवसीय पहले आने वाले आठ बालक एवं आठ बालिका दल का क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा।17 जनवरी को अंडर 17 बालक बालिका का एक दिवसीय पहले आने वाले आठ बालक एवं आठ बालिका दल का वॉलीबॉल का प्रतियोगिता का आयोजन होगा।18 जनवरी को अंडर 17 बालक/ बालिका का एकदिवसीय पहले आने वाले आठ बालक एवं आठ बालिका दल का फुटबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन होगा।जिला खेल कार्यालय नालंदा के द्वारा मकर मेला 2024 खेल प्रतियोगिता को लेकर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। 12 जनवरी की शाम 4:00 बजे तक जिला खेल खेल कार्यालय नालंदा एतवारी बाजार बिहार शरीफ में प्रतियोगिता हेतु आवेदन की अंतिम तारीख है। खेल प्रतियोगिता को लेकर सभी विद्यालयों के प्राचार्य/ प्रधानध्यापक को खेल प्रतियोगिता का आवेदन पत्र निर्गत कर दिया गया है।