नालंदा:- महापौर अनीता देवी और नगर आयुक्त तरनजोत सिंह ने बुधवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 33, महलपर स्थित रैन बसेरा के पास सरकारी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। रैन बसेरा के समीप नागा बाबा मन्दिर में शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था पूर्व से संचालित है। महलपर तिराहा से सब्जी बिक्रेताओं को रैन बसेरा के निकट सरकारी भूमि पर वेडिंग जोन निर्माण कर शिफ्ट कराया जाने की योजना है तथा ई-रिक्शा स्टैण्ड का भी निर्माण कराया जाना है। नगर आयुक्त द्वारा निगम के सहायक अभियंता एवं अमीन को निदेश दिया गया कि रैन बसेरा के समीप सरकारी भूमि का चहारदीवारी से संबंधित प्राक्कलन तैयार करे। महापौर द्वारा वार्ड सं0-33 रैन बसेरा में 50 गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कम्बल का वितरण किया गया, जिसमें स्थानीय वार्ड पार्षद तथा अन्य कई वार्ड पार्षद, नगर प्रबंधक उपस्थित थे। बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लि० द्वारा तीन फेज में सड़क जीर्णोद्वार की योजनाओं का निरीक्षण किया गया। बाबा मणिराम आखाड़ा से नवाब रोड तक के सड़क निर्माण कार्य के दौरान बाबा मणिराम आखाड़ा के सटे नाला निर्माण की योजना का निरीक्षण के क्रम में स्मार्ट सिटी के अभियंताओं को निदेश दिया गया कि सड़क के दोनो किनारे नाला का निर्माण समुचित ढंग से कराए ताकि नाला से पानी का निकास सही ढंग से सुनिश्चित हो। साथ हीं निदेश दिया गया कि सड़क के किनारे अनाधिकृत रूप से निर्माण किये गये अस्टी, पहुँची को स्थानीय वार्ड पार्षद के सहयोग से हटाते हुए सड़क का निर्माण सुनिश्चित कराए। नगर आयुक्त द्वारा वार्ड सं0-23 बुढ़वा स्थान, टेलीफोन एक्सचेंज नाला एवं सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अभियंताओं को आवश्यक निदेश दिया गया।
Related Stories
April 5, 2024