
नालंदा :- ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने केंद्र सरकार के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन के खिलाफ सोमवार को नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तियारपुर रजौली फोरलेन के देवीसराय चौक को जाम कर दिया। इसके कारण वाहनों के आवागमन पर रोक लग गई। यात्री गाड़ियों के परिचालन नहीं होने के कारण परेशान दिखे।जाम कर रहे ट्रक चालकों ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन के खिलाफ उन लोगों ने चक्का जाम किया है। जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है। तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा और किसी भी प्रकार के वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा। ट्रक चालक सजा और पैसे क्यों भरेगा।इधर जाम में फंसे बीपीएससी शिक्षक ने कहा कि वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है। वे तय समय पर बस स्टैंड पहुंच गई थी। लेकिन उन्हें पता चला कि आज ट्रक चालकों के द्वारा हड़ताल कर दिया गया है। जिसके कारण किसी भी प्रकार के वाहनों को चलने नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में वह अब कैसे स-समय स्कूल पहुंच पाएंगी।दरअसल मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया गया है। दुर्घटना होने पर वाहनों के चालक को 12 साल की सजा का प्रावधान है और उस पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा।वहीं इस मामले में दीपनगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर हड़ताल को समाप्त करवाते हुए वाहनों का परिचालन शुरू करवाया। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने के द्वारा इस हड़ताल से यातायात बेहद प्रभावित हुआ। बस स्टैंड में देर दोपहर तक सनाटा पसरा रहा। लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए बसों का इंतजार करते रहे लेकिन बस आई ही नहीं। इससे लोगों को परिशानियो का सामना करना पड़ा। शहर के कई लोगो का नव वर्ष के दिन कहीं घूमने जाने का भी प्लान पर इस हड़ताल ने पानी फेरा।