संवाददाता:- कन्हैया कुमार पाण्डेय
नालंदा। जिला के रहुई प्रखंड के इकबालगंज गांव के समीप सोमवार को सड़क पर आगजनी जलाकर वाहन चालकों ने सड़क को जाम कर दिया। वहीं सड़क जाम होने से आने जाने वाले वाहनों की आवागमन बंद हो गई। सड़कों पर वाहन चालकों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया एवं विरोध जताया। वहीं इस संबंध में वाहन चालक गौतम कुमार, सनी कुमार, एवं अन्य वाहन चालकों ने बताया कि हम लोग वाहन चलाकर पांच से दस हजार की महीना कमाते हैं। जिससे परिवार का किसी प्रकार से भरण पोषण करते हैं, वहीं किसी प्रकार के वाहनों से हो रहे दुर्घटनाओ में केंद्र सरकार द्वारा लागू काला कानून में दस लाख का जुर्माना एवं दस साल का कारावास देने की बात कही गई है। और हम लोग इतनी मोटी रकम कहां से लाएंगे इसीलिए केंद्र सरकार के द्वारा लगाए गए नए नियम कानून को लेकर हमलोगों ने विरोध जताया है। वहीं सभी वाहन चालकों का कहना है कि सरकार के द्वारा लगाए गए नए नियमों को हटाना पड़ेगा तब जाकर हम लोग हड़ताल खत्म करेंगे नहीं तो यूं ही आंदोलन जारी रहेगा इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अगर हम लोग गाड़ी चलाना बंद कर देंगे तो सरकार भी नहीं चल पाएंगे उन लोगों को कहना है कि अगर हम सरकार बनाते हैं तो हम ही सरकार गिरा भी सकते हैं।