नालंदा :- चण्डी थाना के तुलसीगढ़ गांव के पास बुधवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था। युवक की पहचान नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कछियावां गांव निवासी सुखुराम का (30) वर्षीय पुत्र शंकर राम के रूप में की गई थी। युवक चण्डी थाना के गिलानी चक गांव अपने ससुराल में 1 महीने से रह रहा था।इस मामले में सुखुराम के द्वारा चण्डी थाना में पत्नी समेत कुल 6 लोगों को आरोपित कर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि जबरन उनके बेटे को जहर खिलाकर मारपीट कर उसकी हत्या की गई है।वहीं इस मामले में चण्डी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।दरअसल, युवक एक महीने से अपने ससुराल गिलानीचक गांव में ही रह रहा था। बुधवार को सुखुराम की बेटी को गांव के ही किसी परिचित ने फोन कर बताया था कि उसके भाई की हत्या ससुराल वालों ने कर दी है और शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में है। सूचना मिलने के बाद सुखुराम अपने सहयोगियों के साथ बेटे के ससुराल पहुंचे। जहां घर के सारे लोग फरार थे। इसके बाद पुलिस की मदद से शव को तुलसीगढ़ के पास से बरामद किया गया जब ससुराल वाले ठिकाने लगाने के प्रयास में थे।
Related Stories
April 5, 2024