
नालंदा :- भारतीय जनता पार्टी, नालंदा के जिला अध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी कर कहा कि राजद के विधायक द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के ऊपर अभद्र टिपण्णी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । ई. रविशंकर ने बताया, बार-बार सनातन का अपमान अब राष्ट्रीय जनता दल की पहचान बन चुकी है! जहाँ एक ओर सम्पूर्ण भारतवर्ष जनवरी में अयोध्या में राम-लल्ला के प्राण-प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है, वहीँ दूसरी ओर राजद के विधायक सनातन के इष्ट देवी-देवताओं का हर रोज गाली-गलौज दे अपमान करते हैं! ई. रविशंकर ने आगे कहा, “इंडिया गठबंधन के नेताओं की हिंदू देवी-देवताओं पर अनर्गल टिप्पणियाँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, माँ सरस्वती पर राजद विधायक फ़तेह बहादुर सिंह के बिगड़े हुए बोल इसी कड़ी का एक हिस्सा है! इससे पहले भी माँ दुर्गा और प्रभु श्री राम के उपर इन विधायक ने आपत्तिजनक बयान दिया था, लेकिन इनके ब्यान की निंदा करना तो दूर, आज तक राजद ने इनके ऊपर कोई कार्यवाही तक नहीं की! राजद के मुखिया को इस बड़बोले विधायक पर तुरंत कार्यवाही कर पार्टी से निकाल देना चाहिए!”
भाजपा नालंदा जिलाध्यक्ष ने, अंत में सभी नालंदा वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और समाज को ऐसे हानिकारक नेताओं से सावधान रहने को कहा।