
नालंदा :- जिले के चंडी प्रखंड में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ चंडी में खेल प्रतियोगिता के दौरान दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान चार छात्र घायल हो गए। छब्बीस से अठाईस दिसंबर तक पटना डिविजनल स्पोर्ट्स फेस्ट के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ चंडी में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा था। इन प्रतियोगिताओं में कैमूर, बक्सर, बख्तियारपुर, भोजपुर और सासाराम के इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल थे। 27 दिसंबर को कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान दो छात्र गुटों के बीच हूटिंग को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों गुटों के छात्रों ने एक-दूसरे पर डंडे, लाठी और पत्थर से हमला किया। इस दौरान चार छात्र घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल छात्रों का आरोप है कि खेल के दौरान पूरी तरह से पारदर्शिता नहीं बरती गई थी। कैमूर और सासाराम की जीत से चंडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र काफी नाराज हो गए। इसके अलावा, बाहर से आए हुए खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। इस बात से भी नाराज छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों ने जमकर बवाल काटा। छात्रों का आरोप है कि उन्हें कई घंटे तक कॉलेज परिसर भी बंधक बनाए रखा गया। घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन ने दो छात्रों को पूछताछ के लिए डिटेन किया है। कॉलेज के प्रिंसिपल श्रीराम ने कहा कि कॉलेज परिसर में किसी भी तरह की घटना नहीं हुई है। उन्होंने छात्रों के आरोपों को निराधार बताया।