जू और नेचर सफारी प्रत्येक सोमवार को मेंटेनेंस कार्य को लेकर रहता है बंद
नालंदा :- नव वर्ष के मौके पर रोपवे और घोड़ा कटोरा झील सहित पाण्डव पोखर और पर्यटन विभाग के सभी पर्यटन स्थल खुले रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर पर्यटन विभाग का राजगीर स्थित कोई भी स्थल बंद नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग तो नव वर्ष के मौके पर पर्यटकों के लिए विशेष तैयारी कर रखा है। बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एवं शहर में यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि नव वर्ष के अबसर पर भीड़ भाड़ को देखते हुए राजगीर के सभी पर्यटक स्थल और कुंड बंद रहेंगे। दीपक कुमार ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है सभी पर्यटक स्थल खुले रहेंगे । बताते चलें कि सिर्फ जू और नेचर सफारी प्रत्येक सोमवार मेंटेनेंस कार्य को लेकर बंद रहता है इस कारण पहली जनवरी भी सोमवार होने के कारण शहर के सिर्फ नेचर और जू सफारी बंद रहेगा। राजगीर में इस बार प्रशासन के द्वारा भी पर्यटकों के सहुलियत के लिए विशेष रूप से यातायात प्रबंधन किया गया है।