वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मी ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल।
नालंदा : सोमवार को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के सफाई कर्मियों ने समेत विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल हड़ताल शुरू कर दिया, और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनके हड़ताल से पूरे अस्पताल परिसर महकमा सकते में आ गया। पूरे अस्पताल परिसर में सफाई कर्मियों का एक अहम भूमिका होती है वह साफ सफाई करते हैं और अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने की कोशिश करते हैं। सफाई कर्मियों ने बताया कि अभी वर्तमान में उन्हें जो वेतन दिया जाता है उससे उनके परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाते जिसके कारण उनके न्यूनतम वेतनमान 318 किया जाए। और हमारी 2 सूत्री मांग पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा विचार किया गया। हम आपको बताते चलें कि विगत कुछ दिन पूर्व सुरक्षाकर्मियों ने भी अपने वेतन वृद्धि जैसे विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल किया था जिससे अस्पताल की सुरक्षा विधि चरमरा सी गई थी। आए दिन संस्थान में किसी न किसी संगठन एवं गुट के नेतृत्व में हड़ताल और आंदोलन से मरीज व उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
The post वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मी ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल। appeared first on IDEACITI NEWS NETWORK.