नालंदा :- स्वर्गीय पंकज कुमार प्रखंड शिक्षक, आदर्श मध्य विद्यालय मघड़ा, बिहारशरीफ – सह राज्य प्रतिनिधि बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ की श्रद्धांजलि सभा आदर्श मध्य विद्यालय मघड़ा में ही आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह एवं प्रदेश महासचिव बिपीन बिहारी भारती भी उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक पंकज कुमार का हमारे बीच से जाना न सिर्फ संगठन को बल्कि पूरे शिक्षक समुदाय को अपूरणीय क्षति है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि दिवंगत साथी के आश्रित को पेंशन, अनुकंपा, ईपीएफ राशि आदि विभिन्न सुविधाओं का लाभ विभाग से दिलवाया जाएगा और संगठन सदैव शोकाकुल परिवार के सहायतार्थ खड़ा रहेगा। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सूर्यकांत सिंह कांत जिलाध्यक्ष नालंदा ने बताया कि पूरे जिले से शिक्षक समूह ने दिवंगत शिक्षक के बेसहारा परिवार को सहायतार्थ दो लाख पैंतीस हजार रुपये का चेक प्रदेश अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा शिक्षक पुत्र को प्रदान की गई। जिला प्रभारी रीतेश कुमार ने कहा कि पंकज जी संगठन के एक आधार स्तंभ थे। संगठन एवं शिक्षक हित में त्वरित, निष्पक्ष और ठोस निर्णय लेने में माहिर थे। ये बेबाक, साहसी और क्रांतिकारी नेता थे तथा हम सभी के प्रेरणास्रोत भी थे जिनके जाने से हम शक्तिहीन हुए हैं। आदर्श मध्य विद्यालय मघड़ा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद नैयर आजम ने कहा कि भले ही हम प्रधानाध्यापक हैं परंतु विद्यालय व्यवस्था, संचालन एवं इसके विकास के प्रति दिवंगत पंकज जी हमसे कहीं अधिक चिंतनशील और सक्रिय रहते थे। सभी उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधि एवं शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक पंकज कुमार के तैल चित्र पर बारी-बारी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों डाॅ विनायक लोहानी, अध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ नालंदा, संजीत शर्मा जिलाध्यक्ष नवनियुक्त माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ नालंदा, कुमार अमिताभ जिलाध्यक्ष टेट स्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ नालंदा व महासचिव राकेश कुमार, पार्ड पार्सद जयंत कुमार, पैक्स अध्यक्ष मघड़ा विश्वास जी, सहित शशिप्रभा सिन्हा, सुरभी कुमारी, कंचन कुमारी, अर्निका कुमारी, नवल किशोर शर्मा, रीतेश कुमार, नित्यानंदन, कौशलेन्द्र ब्रह्मचारी, अभिषेक कुमार पांडेय, अजीत कुमार, अमित कुमार, ज्ञानरंजन शर्मा, देवकांतम कुमार, मुकेश कुमार, छठु शर्मा, मनोज कुमार, श्रीकान्त प्रसाद सिन्हा, संजय कुमार, सुनील कुमार, कौशलेन्द्र कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार, शशिकांत कुमार, भगीरथ प्रसाद, अरुण कुमार, रवि कुमार, दिगम्बर पासवान आदि जिला व प्रखंड स्तरीय नेतृत्वकर्ता एवं सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर दिवंगत शिक्षक के आत्मा की शांति व मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024