नालंदा :- नालंदा चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में माप तौल का शिविर का आयोजन बाजार समिति बिहार शरीफ में किया गया। शत्रुंजय कुमार सिंह माप तौल निरीक्षक बिहार शरीफ सदर,दीपक कुमार ऑपरेटर तथा कपिंद्र कुमार रिपेयर ने कांटा बात का सत्यापन कर लाइसेंस नवीकरण किया ।
माप तौल शिविर में 17 व्यापारियों ने का सत्यापन एवं मोहरंकन करवाया ।सत्यापन शुल्क से के रूप में 69841 रुपए की राशि की राजस्व की प्राप्ति हुई। शिविर में अनिल कुमार अकेला अध्यक्ष, सुरेश प्रसाद उपाध्यक्ष,जवाहरलाल गांधी प्रधान सचिव ,नालंदा चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा संजीत कुमार गुप्ता अध्यक्ष नालंदा खुदरा व्यावसायिक संघ के अलावे कई पदाधिकारी शिविर में शिरकत कर सत्यापन का कार्य पूर्ण कराया।
Related Stories
April 5, 2024