नालंदा :- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शनिवार को 15 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।हिलसा के एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि असामाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ मारपीट एवं संपत्ति हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। रहुई के मोरातलाब के एक आवेदक द्वारा नाला का पानी रैयती खेत में गिराये जाने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रहुई को इसके निदान हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया।खरुआरा, हरनौत के एक आवेदक द्वारा नियमविरुद्ध ढंग से वर्तमान पैक्स प्रबंधक की जगह दूसरे की नियुक्ति करने की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।चक चण्डासी की एक आवेदिका द्वारा सड़क दुर्घटना में पति की मृत्यु होने से संबंधित मुआवजे के भुगतान का अनुरोध किया गया।जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।