नालंदा :- बिहार राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने शुक्रवार को बिहारशरीफ में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि महिला आयोग आपके द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को 90 में से 89 मामले निपटाए गए। इनमें से 27 पुलिस केस थे जिनमें एफआईआर के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इन मामलों की सुनवाई कर उन्हें न्यायालय को सौंप दिया गया है। अश्वमेघ देवी ने बताया कि बीते 14 दिसंबर को भी महिला आयोग के द्वारा 53 मामलों की सुनवाई की गई थी। इनमें से 48 मामलों का निपटारा काउंसलिंग के दौरान ही हो गया। शेष 5 मामलों को अगली तिथि के लिए रखा गया है। महिला उत्पीड़न से संबंधित सवाल के जवाब में अश्वमेघ देवी ने कहा कि महिला आयोग के संज्ञान में आने वाले हर मामले का निष्पादन किया जाता है। इसी सिलसिले में आज हमने बिहारशरीफ में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इन मामलों का निपटारा किया है। अश्वमेघ देवी ने बताया कि अधिकतर मामले पति-पत्नी के झगड़े से संबंधित होते हैं। सास-बहू के झगड़े कम देखने को मिलते हैं। इस अवसर पर बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य श्वेता विश्वास और अध्यक्ष के पर्सनल सेक्रेटरी विनीता कुमारी भी मौजूद थीं।