नालंदा :- नूरसराय थाना क्षेत्र में 10 दिसंबर, 2023 को हुई दूध लदे पिकअप लूट की घटना का नालंदा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। लूटा गया पिकअप गाड़ी,06 केन,03 मोबाइल सेट और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद किया गया है। सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की बीते 10 दिसंबर की शाम नूरसराय थाना क्षेत्र के कखडा मंडाच्छ रोड में लखडा कोलुहार के पास कुछ अपराधियों ने एक दूध लदे पिकअप वाहन को रोककर लूट लिया था। पिकअप में 40 लीटर का 34 दूध भरा हुआ केन था। लूट के दौरान ड्राइवर पुटुश कुमार का मोबाइल और नगद 14,000 रुपये भी लूट लिया गया था। ड्राइवर के आवेदन पर नूरसराय थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। तकनीकी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घटना में संलिप्त दो अपराधियों की पहचान कर ली। इन अपराधियों की पहचान राजेश कुमार और सूरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने राजेश कुमार को नूरसराय थाना क्षेत्र से और सूरज कुमार को गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने लूटा गया पिकअप और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं शहर में घटना के उद्भेदन के बाद पुलिस की कार्यशैली की सराहना की जा रही है। छापामारी टीम में नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर, जिला आसुचना इकाई के सदस्य, थाना के अन्य कर्मी एवं पदाधिकारी शामिल थे।
Related Stories
April 5, 2024