नालंदा :- बिहारशरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मेघी नगवां के ग्राम दीपनगर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत मिट्टी भराई पी सी सी ढलाई कार्य (5 लाख)एवं नाली निर्माण कार्य (3.25 लाख) का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार को सभी वर्गों के न्याय के साथ विकास के लिए कृत संकल्पित है।आजादी के बाद सबसे ज्यादा गांवों के विकास एवं गांव को स्मार्ट बनाने की चिंता किसी ने की तो वो नीतीश सरकार है।हर वर्गों हर क्षेत्रों का समुचित विकास करने पर हमारी सरकार प्रारंभ से ही काम करती है। जातीय गणना का व्यापक लाभ देखने का मिल रहा है आने वाले दिनों में और भी व्यापक असर देखने को मिलेगा तथा गरीबों शोषितों वंचितों के लिए वरदान साबित होगा। हमारी बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती है और जो वादा करती है उसे गारंटी के साथ पूरा करती है वहीं केंद्र में बैठी सरकार जुमलेबाजी कर देश की भोली भाली जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है देश में युवाओं बेरोजगार हैं किसान बेहाल है महंगाई से जनमानस का बुरा हाल है किसानों के कर्ज माफी के बजाय उद्योगपति के कर्ज़ को माफ करना समझ से परें है ये देश का दूर्भाग्य है। इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर धनंजय कुमार देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा ,प्रदीप मुखिया, संजय प्रसाद कुशवाहा, सोनू रविदास, सकलदीप प्रसाद ,जीतन चौहान, बालचंद पासवान ,मुन्ना पासवान, रविंद्र कुशवाहा ,संतोष कुमार मेहता, सुरेंद्र यादव, विकास कुशवाहा, गुलशन कुशवाहा, सतीश कुमार, रतन कुशवाहा ,शंकर साहू, रामचंद्र मुंशी ,अर्जुन महतो, प्रशांत कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित है।
Related Stories
April 5, 2024