नालंदा :- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया। मुरौरा के एक आवेदक द्वारा फर्जी तरीके से जमीन का निबंधन कराये जाने को लेकर शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने जिला लोकशिकायत पदाधिकारी को लोकशिकायत अधिनियम के तहत मामले की सुनवाई करने का निर्देश दिए। हिलसा के एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि स्थानीय दबंग व्यक्ति द्वारा रास्ते की जमीन का अतिक्रमण कर रास्ते को बाधित किया गया है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल निरीक्षण कर मामले की सुनवाई का निर्देश दिया गया। शेखाना, बिहारशरीफ की एक आवेदिका द्वारा बताया गया कि नया राशन कार्ड बन जाने के बाबजूद वितरित नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।एक आवेदक द्वारा नगरनौसा प्रखंड के कछियावां पंचायत अंतर्गत सकरोढा में असमाजिक तत्वों द्वारा रास्ते की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल निरीक्षण कर मामले की सुनावई का निर्देश दिया गया।कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024