नालंदा। राजगीर के होटल आयुष्मान में जल संरक्षण में महिलाओं की भूमिका विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विधवत उद्घाटन महिला आयोग के अध्यक्ष अश्वमेध देवी ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जल को बचाने के लिए जब से आहर, पैन, तालाब एवं अन्य होगा इसमें चिन्हीत कर अतिक्रमण से मुक्ति दिलाना सरकार एवं समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्रीमति देवी ने कहा की बिहार में जल सखी व जल मित्र के रूप में युवक एवं युवक्तियों को शामिल किया गया है। विशिष्ट अतिथि अतिथि के रूप में पूर्व डी०जी०पी एसके भारद्वाज ने जल संरक्षण के लिए कहा कि जल संरक्षण करना समाज के सभी लोगों को अपना कर्तव्य एवं धर्म बनता है जल संरक्षण के लिए जो भी कार्यक्रम किया जाता है उसे हम लोगों को आगे बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। बेल्ट हेंगर हिलेल नई दिल्ली से आई निवेदिता वस्रायण ने बिहार के लोग देश विदेश में अपना पहचान बना रहे है। उक्त कार्यशाला में जनहित विकास समिति नवादा बिहार, प्रदान राँची, झारखण्ड, परमार्थ सामाज सेवी संस्था के ने लिया। जिला नालन्दा के संयोजक प्रियरंजन मोदी एवं सह संयोजक पप्पु कुमार गुप्ता लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया भाग लिया।राजगीर के अनिल पासवान एवं प्रमिला देवी के नेतृत्व में आये हुए अतिथियों का स्वागत गीत स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया।
Related Stories
September 22, 2024