नालंदा :- 9 दिसंबर को पूरे भारत में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नालंदा जिले में भी इस अवसर का लाभ उठाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी रवि कांत ने बताया कि जिले में लगभग 3000 कर्जधारक ऐसे हैं जिनके खिलाफ नीलामी पत्र दायर किया गया है। इन सभी कर्जधारकों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अपना मामला निपटाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर का लाभ उठाने वाले कर्जधारकों को लगातार गिरफ़्तारी और कुर्की से बचने में मदद मिलेगी। साथ ही, उनके कानूनी खर्च भी माफ़ हो सकते हैं। बैंक के वरीय प्रबंधक ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को इस अवसर का लाभ मिल सके, इसके लिए 50,000 से अधिक ऋणियों को नोटिस हस्तगत करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के विवादों का निपटारा किया जाता है। इसमें बैंकों के साथ ऋण संबंधी विवाद, जमीन-जायदाद के विवाद, पारिवारिक विवाद आदि शामिल हैं। उन्होंने सभी ऋणधारकों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर अपने विवादों का निपटारा करें।
Related Stories
April 5, 2024