नालंदा :- नगरनौसा थाना क्षेत्र के उस्मानपुर मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह कार को बचाने के चक्कर में दो हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों हाइवा सड़क किनारे 20 फीट गड्ढे में गिर गए। गड्ढे में गिरते ही एक हाइवा में आग लग गई। आग लगने एक ड्राइवर हाइवा के अंदर ही जिंदा जल गया। उसकी मौत हो गई। दूसरे हाइवा के ड्राइवर की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है।शव के जलने के कारण ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं इस घटना में दूसरे हाइवा चालक घायल हो गया।घायल शख्स की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र निवासी शिवकुमार के रूप में हुई है। जिसे इलाज के लिए नगरनौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।गिट्टी लोड कर एक हाइवा चण्डी की ओर से दनियावां की ओर जा रहा था। दूसरा खाली हाइवा दनियावां से चण्डी की ओर आ रहा था। तभी नगरनौसा थाना क्षेत्र के उस्मानपुर मोड़ के पास एक कार को बचाने के चक्कर में दोनों हाइवा के बीच टक्कर हो गई। दोनों सड़क किनारे 20 फीट गड्ढे में जा गिरे, जिसके कारण खाली हाइवा में आग लग गई और ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।नगरनौसा थाना अध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक एक हाइवा के चालक की मौत हो गई थी। वाहन नंबर के आधार पर चालक की पहचान में पुलिस जुट गई है। वहीं घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Related Stories
April 5, 2024