नालंदा :- बिहार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर रेलवे स्टेशन रोड में गुरुवार की शाम शॉर्ट सर्किट से एक मकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के समय मकान में मालती देवी, उनके पति बनारसी चौधरी और उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे थे। आग लगने के समय मालती देवी अपने सिंगर की दुकान में बैठी थीं और बच्चे घर में सो रहे थे। मालती देवी की सूचना पर बनारसी चौधरी मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाल लिया। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मालती देवी ने बताया कि आग लगने से करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के चार सदस्यों की जान बाल-बाल बच गई। मालती देवी ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। वहीं दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। उन्होंने लोगों से आग से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।