
नालंदा :- मानपुर थाना इलाके के केवलबीघा गांव में पिछले 5 दोनों से गायब युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है। मृतक रामदेव चौहान का 33 वर्षीय पुत्र मुकेश चौहान है । अवैध संबंध में युवक की पीट-पीटकर हत्या की बात बताई जा रही हैं। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पिछले 30 नवंबर से युवक घर से गायब था । इस संबध में 4 दिसंबर को मृतका की पत्नी ने गांव की एक महिला और उसके पति के खिलाफ हत्या कर शव गायब करने का मामला दर्ज कराई । मामला दर्ज होने पर पुलिस अनुसंधान कर रही थी इसी बीच युवक का शव बरामद हुआ । जिस झोपड़ी से युवक का शव बरामद हुआ है वहां आरोपी को कुछ ग्रामीणों ने देखा था । मृतक का आरोपी की पत्नी से अवैध था इसी कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है ।
पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।