नालंदा। पिछले कुछ दिनों से नालन्दा के मानपुर थाना अंतर्गत विशुनपुर गांव के रहने वाले रवि कुमार के संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को प्राप्त हो रही थी। गुप्त सूचना और मानवीय अनुसंधान के आधार पर रवि कुमार को हथियार के साथ शनिवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर मामले की जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रवि कुमार शनिवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में अपराध करने के लिए निकला है। तत्काल मानपुर थाना की पुलिस उसके आने की दिशा में छापेमारी करने पहुंची। तभी मानपुर थाना की पुलिस को देखकर एक व्यक्ति दौड़कर भागने लगा। जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया।पूछने पर उसने अपना नाम मानपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर बेलदारी गांव निवासी परशुराम चौहान का पुत्र रवि कुमार बताया। तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से 7.62 एमएम का पिस्टल एवं दो जिंदा गोली बरामद किया गया। जिसे जब्त कर प्रारंभिक पूछताछ की गई तो उसने एक लूट की घटना की बात स्वीकार की और बताया कि आज भी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए निकला था।गिरफ्तार रवि कुमार से उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। छापेमारी टीम में मानपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, दरोगा धर्मेश गुप्ता, मानपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी शामिल रहे।