नालंदा। श्रवण कुमार मंत्री ग्रामीण विकास विभाग,बिहार सरकार-सह-विधायक, नालंदा विधानसभा क्षेत्र ने शनिवार को बेन प्रखंड के ग्राम पंचायत वारा अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। जिनमे ग्राम बेलदारी पर में उत्तरी भाग से मध्य भाग चौहान टोला के गली में 9 लाख 91 हजार 600 रूपये की लागत से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन,ग्राम बेलदारी पर में मध्य भाग से दक्षिणी भाग चौहान टोला की गली में 9 लाख 61 हजार 200 रूपये की लागत से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन, ग्राम बेलदारी पर में चौहान टोला ब्रह्मस्थान से दक्षिण धर्मेंद्र पासवान के घर तक 9 लाख 90 हजार रूपये की लागत से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन, ग्राम बेलदारी पर में आंगनबाड़ी से महादेव स्थान तक 9 लाख 90 हजार 600 रूपये की लागत से मिट्टी भराई एवं पेवर सोलिंग कार्य का उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत वारा के ग्राम कुतलूपुर में मुसहरी के पास कुतलूपुर वाली पैन में सामुदायिक भवन के सामने आरसीसी पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया। इस पुल के निर्माण में 7 लाख 35 हजार रुपए की लागत आएगी।उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर श्रवण कुमार मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में वर्तमान राज्य सरकार विकास के हरेक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का या बिजली का या पुल पुलिया का हो, प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। देश में बिहार ही ऐसा पहला राज्य है जिसने अपने संसाधन से राज्य में जाति आधारित गणना कराया तथा उस गणना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की सीमा में विस्तार किया गया, ताकि सभी वर्गों के लोगों को समान अवसर प्राप्त हो सके। इस उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद, अरविंद पटेल जदयू अध्यक्ष बेन, राजकिशोर प्रसाद पंचायत समिति प्रतिनिधि वारा, लक्ष्मण प्रसाद प्रमुख प्रतिनिधि बेन, संतोष कुमार पूर्व मुखिया नोहसा, जीतू मांझी मुखिया प्रतिनिधि खैरा, नागमणि प्रसाद पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मैजरा, टुनटुन सिंह जदयू नेता नोहसा, उपेंद्र प्रसाद जदयू अध्यक्ष वारा, सीताराम केवट जदयू अध्यक्ष अकौना, संतोष कुमार जदयू नेता, वारा रिषु कुमार, रामजी प्रसाद, शंभू पासवान, सुनील मांझी, रामेश्वर केवट, रंजीत राम, शैलेंद्र पाल, पप्पू मुखिया, कलीम साहेब, सुनील पासवान उपस्थित थे।
Related Stories
December 6, 2024