नालंदा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शुक्रवार को संविधान सप्ताह उत्सव के तहत विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन जिला जज हसीमुद्दीन अंसारी ने किया। इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार विवादित मामलों का निपटारा करने के साथ ही सरकारी योजनाओं से वंचित गरीबों, अनाथ बच्चों और ट्रांसजेंडरों को भी सहायता और पुनर्वास प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि लोग प्राधिकार से जुड़कर अपनी समस्याओं को बताएं। उन्हें नियमानुसार योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाया जाएगा।शिविर में विभिन्न विभागों के 13 स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों पर लोगों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद की गई। शिविर में लगभग ढाई सौ फरियादी पहुंचे और अपनी समस्याओं को बताया। प्राधिकार सचिव ए सीटीएम संजीव कुमार पांडे ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो किसी न किसी रूप से पीड़ित हैं, वे प्राधिकार में आएं और अपनी समस्याओं को रखकर उसका निदान पाएं। उन्होंने कहा कि संविधान हर व्यक्ति के कल्याण की बात सोचती है और इसी उद्देश्य से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का इरादा लेकर यह शिविर आयोजित की गई है। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश काजल झाम्ब, संजीव कुमार सिंह, मनीष कुमार शुक्ला, धीरेंद्र कुमार भास्कर, नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, सचिव दिनेश कुमार, कई विभागों के पदाधिकारी और अन्य लोग मौजूद थे।
Related Stories
December 8, 2024